बुंदेलखंड को पीएम मोदी कल देंगे बड़ी सौगात

नई दिल्ली। पूर्वांचल के बाद अब सीएम योगी और पीएम मोदी के कदम बुंदेलखंड की तरफ बढ़ चुके हैं. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुंदेलखंड के महोबा जाने वाले हैं। पीएम मोदी के लिये वीर आल्हा-उदल की नगरी पहले भी भाग्यशाली रही है। पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज भी यहीं से किया गया था। 2022 के चुनाव को लेकर भी पीएम महोबा की धरती से आगाज करने जा रहे हैं।

पीएम मोदी 19 नवम्बर को महोबा पहुंचेंगे और अर्जुन सहायक बांध परियोजना का लोकार्पण कर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देंगे। इससे महोबा, हमीरपुर और बांदा के खेतों और गांवों को पानी मिलेगा। बता दें कि महोबा से पीएम मोदी ने तीन तलाक खत्म करने का भी एलान किया था।

मुख्य कार्यक्रम-महोबा

●2.45 बजे से 3.45 बजे तक- लोकार्पण/जनसभा

लोकार्पित होने वाली योजनाएं-

अर्जुन सहायक बांध परियोजना-
★कुल लागत-2655.35 करोड़
★लाभान्वित जिले- महोबा,हमीरपुर, बांदा
★सिंचाई क्षमता- 44381 हेक्टेयर क्षेत्र में
★पेयजल- 4 लाख व्यक्तियों हेतु

रतौली बांध परियोजना-
★कुल लागत- 54.28 करोड़
★लाभान्वित जिला- महोबा
★सिंचाई क्षमता- 1050 हेक्टेयर क्षेत्र में

भावनी बांध परियोजना-
★कुल लागत- 512 करोड़
★लाभान्वित जिला-ललितपुर
★सिंचाई क्षमता- 3800 हेक्टेयर क्षेत्र में
★पेयजल- 13000 व्यक्ति हेतु

मझगांव एवं चिल्ली स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना
★कुल लागत- 18.24 करोड़
★लाभान्वित जिला- हमीरपुर
★सिंचाई क्षमता- 600 हेक्टेयर क्षेत्र में

कुल- 5 सिंचाई,बांध परियोजना
कुल लागत- 3240.61 करोड़
कुल सिंचन क्षेत्र-49831 हेक्टेयर में
कुल लाभान्वित आबादी-413000 व्यक्ति

विभिन्न विभागों द्वारा लोकार्पित होने वाली अन्य परियोजनाएं

★5 निर्मित परियोजनाएं
★विभाग- लोक निर्माण विभाग,खनिज विभाग,पर्यटन विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की महोबा जनपद हेतु
★जिनकी लागत- 24.13 करोड़

रिपोर्टर–धर्मेन्द्र कुमार सिंह