Chitaurgarh News:
चित्तौड़गढ़, 20 नवम्बर 2025। संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में रेलवे से संबधीत कार्यो के विकास, यात्रियों की सुविधा तथा क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने हेतु पश्चिम-मध्य रेलवे से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर मण्डल के सांसदों की बैठक सांसद सी.पी.जोशी ने कोटा में रेलवे से संबधीत बैठक में बात रखी।
ये रेलवे से संबधीत बैठक सीधे रूप से चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के समेत व्यापक मेवाड़ क्षेत्र के रोजगार, शिक्षा, व्यापार, धार्मिक आवागमन तथा औद्योगिक गतिविधियों को प्रभावित करती हैं। बैठक में सांसद जोशी ने निम्न विषयों को रखा:-
- चित्तौड़गढ़-कोटा रेलमार्ग का दोहरीकरण
क्षेत्र की बढ़ती यातायात आवश्यकताओं को देखते हुए इस मार्ग के दोहरीकरण को शीघ्र स्वीकृति दिए जाने की मांग की गई है। - कोटा-नीमच वाया बेंगू नई रेल लाइन के लिए बजट आवंटन
स्वीकृत 140 किमी लंबा यह मार्ग चित्तौड़गढ़-रतलाम लाइन पर दबाव कम करेगा तथा रावतभाटा परमाणु बिजलीघर, पत्थर उद्योग और कृषि व्यापार को नई गति देगा। इसके बजट आवंटन की आवश्यकता व्यक्त की गई है। इसका फाइनल लोकेशन सर्वे हो गया हैं। - चित्तौड़गढ़-अयोध्या (वाया कोटा-ग्वालियर) शक्ति-भक्ति एक्सप्रेस की शुरुआत
वर्तमान में कोटा से चल रही ईटावा-अयोध्या कनेक्टिविटी को चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध हो सकेगी। - कोटा-पटना ट्रेन को उदयपुर तक विस्तारित करना
कोटा-पटना एक्सप्रेस (13238) का काफी समय कोटा स्टेशन पर खाली रहता है। इसे उदयपुर तक बढ़ाने से मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों को अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, पटना तक सीधी सुविधा उपलब्ध होगी। - कोटा-अहमदाबाद (असरवा) ट्रेन 19821/19822 को दैनिक किया जाए
वर्तमान में यह ट्रेन द्वि-साप्ताहिक है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे प्रतिदिन चलाने की मांग की गई है। - कोटा-चित्तौड़गढ़-उदयपुर रूट पर दो मैमू रैक की नियमित अप-डाउन सेवा
यह सेवा हज़ारों कामगारों, छात्रों एवं आम यात्रियों के लिए दैनिक परिवहन का किफायती एवं विश्वसनीय विकल्प प्रदान करेगी और पूरे क्षेत्र के लिए लाइफलाइन का कार्य करेगी। - मंदसौर-कोटा स्पेशल (19815/16) का हरिद्वार तक विस्तार
इस विस्तार से कोटा, श्री महावीरजी, मथुरा, दिल्ली व हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी। - पारसोली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का विस्तार
प्लेटफॉर्म छोटा होने के कारण यात्रियों को चढ़ने-उतरने में कठिनाई होती है। प्लेटफॉर्म को विस्तारित करने की मांग की गई है। - बस्सी स्टेशन और रेलवे फाटक के बीच 20 फीट चैड़े अंडरपास का निर्माण
ग्रामीणों व यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही हेतु अंडरपास बनाना अत्यंत जरूरी बताया गया है।
इस बैठक की अध्यक्षता सी.पी.जोशी ने की तथा इसमें नीमच-मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर महाप्रबन्धक शोभना बंदोपाध्याय, कोटा मण्डल रेल प्रबन्धक अनिल काबरा समेत रेलवे के अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढे:-Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कहा गया है कुछ कामों को करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए

