दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगे के मामले में सियासी पारा जोरों पर है जहांगीरपुरी को लेकर सुबह से ही भाजपा और विपक्षी दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहे ।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भाजपा शासित एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाए जाने और सुप्रीम कोर्ट के रोक के बाद भी कार्रवाई जारी रखने पर आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा मोदी जी महंगाई का दौर चल रहा है इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशाई हो जाएंगे जिससे भविष्य नौकरियों का और नुकसान होगा इसलिए नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने विरोध में एक तीर से दो निशाने साधे का एक और भाजपा शासित राज्यों में इस तरह की हिंसात्मक मामलों में बुलडोजर चलाया जाने पर सवाल खड़े किए तो दूसरी ओर देश में शुरू हो रहे बिजली संकट का मुद्दा भी उठाया।