Covid19: फिर डरने लगा है वायरस इन चार राज्यों में तेजी से वापसी कर रहा है कोरोना

covid 19 case

Covid19: भारत में कोरोना एक बार फिर से लोगों के लिए टेंशन बन रहा है 8 महीने बाद कुछ राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने स से केंद्र सरकार गंभीर हो गई है।

Covid19

Covid19: विश्व का संगठन ने भी अलर्ट रहने को कहा है गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट जे एन 1 से खतरा तो नहीं लेकिन भीड़ में मास्क जरूर पहनें भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बच्चे देश में जे एन 1 के 3 राज्यों में अब तक 21 मामले मिल चुके हैं कोरोना के एक्टिव कैसे की बात करें तो संख्या 2269 हो गई है।

जिन राज्यों में अभी हाल ही में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं उनमें कर्नाटक केरल तमिलनाडु महाराष्ट्र का नाम शामिल है एक दिन पहले राजस्थान में भी दो मरीज मिल चुके हैं गुजरात में 13 एक्टिव मरीज है कोरोना संक्रमण के इससे पहले बुधवार को देश में एक दिन में 614 नए कोरोनावायरस मरीज पाए गए थे यह 21 में के बाद सबसे ज्यादा संख्या थी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पेंट का कहना है कि भले ही कैसे बढ़ रहे हैं लेकिन 92.8 फ़ीसदी मामले हम आइसोलेशन में है जो हल्की बीमारी के संकेत है अस्पताल में भर्ती होने की रेट में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है झारखंड महाराष्ट्र केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में डेली पॉजिटिविटी में वृद्धि देखी गई है सभी मामले हल्के पाए गए हैं और बिना किसी जटिलता के मरीज ठीक हो रहे हैं।

हालांकि केंद्र सरकार का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं राज्य सरकारों के कोरोना की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई है हर जरूरी मदद पहुंचाई जाएगी किसी भी तरह के प्रबंध या निगरानी बढ़ाने जैसे हालात नहीं हालांकि केरल तमिलनाडु से सटे सीमावर्ती जिलों को सतर्कता बरतनी चाहिए जहां मैरिज मिल रहे हैं वहां टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर देना चाहिए पॉजिटिव सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजना चाहिए मॉक ड्रिल करके तैयारी भी परखते रहना चाहिए जानकार मानते हैं कि मास्क का उपयोग हाथ की स्वच्छता बनाए रखना सामाजिक दूरी बनाए रखना भीड़भाड़ वाले और खराब इलाकों में जाने से बचना चाहिए खांसी होने पर दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई है।

इसे भी पढे़;-Chanakya Niti: ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा