आम आदमी के सपनों को पूरा करने वाला और देश को मजबूत करने वाला बजट – सीपी जोशी
शानदार और दमदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार – सीपी जोशी
नई दिल्ली, 1 फरवरी। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने केन्द्रीय बजट को विकसित भारत की संकल्पना को मजबूती देने वाला, महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, किसान, युवा, सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान का सर्वस्पर्शी बजट बताया है।
एक सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बजट प्रस्तुत करने के लिए सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।
सीपी जोशी ने कहा कि यह बजट हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए एक वरदान साबित होगा। 12 लाख रूपये तक की आय पर इनकम टैक्स में छूट मध्यम वर्ग के लिए तोहफा है। बुजुर्गों के लिए भी टैक्स में छूट डबल की गई है।
पहली बार महिला उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलने से महिलाओं को अधिक अवसर प्रदान होंगे।
युवाओं के लिए स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड का फंड बनेगा। 500 करोड़ रूपये से 3 एआई एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे। मेडिकल एज्यूकेशन में अगले पांच सालों में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी, 23 आईआईटी में 6500 सीटें बढाई जाएगी, देश में ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा, एक करोड मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलाइजेशन होगा।
स्किल बढ़ाने के लिए 5 राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए जाएंगे। सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयो और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मो ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये करने, किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगाने और पीएम धन-धान्य योजना शुरू होने से किसानों को लाभ मिलेगा।
एमएसएमई के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ होगी।
सूक्ष्म उद्योगों के लिए 5 लाख रूपये की लिमिट वाले कस्टमाइज़्ड क्रेडिट कार्ड जारी होंगे।
शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रूपये होगी, शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी, 36 जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह टैक्स फ्री किया गया है, 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत घटाई गई। मेडिकल उपकरण और कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम को 2028 तक बढ़ाया जाऐगा।
यह बजट आम आदमी के सपनों को साकार करने वाला और देश को मजबूती देने वाला बजट है।