बिहार के 100 वां स्थापना दिवस के मौके पर बिहार सरकार की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी सिलसिले में बिहार के उद्योग मंत्री ने दिल्ली हाट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए ।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे समेत बिहार विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी और राम कृपाल यादव शामिल हुए ,सांसद रमा देवी ,दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर समेत कई सांसदों ने हिस्सा लिया ।