बहराइच, यूपी। खबर बहराइच से है जहां सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर सबको चौंका दिया है। ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी से अमर यादव ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने आज बहराइच/श्रावस्ती विधान परिषद सीट के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अमर यादव पहले ही अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है इसकी मुझे जानकारी नहीं है। हाईकमान का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा। फिलहाल समाजवादी पार्टी से बहराइच में समाजवादी पार्टी से दो-दो प्रत्याशी उतर जाने से उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
रिपोर्ट- रिजवान खान