Fixed Deposit Scheme: एफडी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रमुख सरकारी और प्राइवेट बैंक ने कई सारी योजनाएं शुरू की हैं. आइए उन्हीं स्कीम्स के बारे में जानते हैं
Fixed Deposit Scheme
जब भी पैसे निवेश करने की बात आती है तो ज्यादातर लोग FD में पैसे निवेश करने के बारे में सोचते हैं. पैसे निवेश करने के लिए FD को सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें पैसे डूबने का डर नहीं होता. साथ ही मिलने वाला रिटर्न भी फिक्स होता है. इसी वजह से ज्यादातर लोग FD में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं. पैसा न डूबे ये सोचकर निवेश करते हैं, तो एफडी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. देश के कई सारे बैंक हैं जिन्होंने एफडी के तहत निवेश करने के लिए कई सारा स्कीमें शुरू की हैं. आइए उन्हीं स्कीम्स के बारे में आपको बताते हैं.
देश के बैंकों जैसे कि SBI, आईडीबीआई बैंक और इंडियन बैंक ने एफडी में निवेश बढ़ाने के लिए कई सारी स्कीम लॉन्च की है, जिसमें बैंक हाई ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. आइए उन स्कीम्स के बारे में आपको बताते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को एफडी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से अमृत कलश और अमृत वृष्टि स्कीम शुरू की है. जिसमें से बैंक अमृत कलश स्कीम के तहत 400 दिनों की एफडी पर आम आदमी को 7.10 फीसदी का ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, अमृत वृष्टि के तहत 444 दिनों की एफडी पर बैंक आम आदमी के 7.25 फीसदी ब्याज और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. इन दोनों स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है.
आईडीबीआई बैंक की स्कीम
एसबीआई के अलावा आईडीबीआई बैंक ने भी एफडी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उत्सव कॉलेबल एफडी स्कीम की शुरुआत की है. स स्कीम में 555 दिनों की अवधि के लिए आम नागरिकों को 7.40% ब्याज मिलता है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 7.90 फीसदी के ब्याज की पेशकश कर रही है. इस स्कीम के तहत निवेश करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च 2025 है.
इंडियन बैंक की स्कीम
लोग एफडी में निवेश करें, इसको बढ़ावा देने के लिए इंडियन बैंक ने भी अपनी एफडी स्कीम को ‘IND सुप्रीम 300 डेज’ और ‘IND Super 400 Days’ स्कीमों में निवेश की तारीख को बढ़ा दिया है. अब आप इन स्कीम्स के तहत 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/kanjeevaram-and-kanchipuram-sarees/