पीएम की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने गठित की समिति

गृह मंत्रालय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है ।इस 3 सदस्य समिति का नेतृत्व सुधीर कुमार सक्सेना सचिव सुरक्षा कैबिनेट सचिवालय करेंगे इसके अलावा बलबीर सिंह संयुक्त निदेशक आईबी और आईजी एसपीजी सुरेश शामिल होंगे। यह समिति जल्द से जल्द इस पूरे मामले में रिपोर्ट सौपेंगी

दूसरी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि फिरोजपुर में जो कुछ हुआ उसमें प्रधानमंत्री की जान को खतरा जैसी कोई बात नहीं थी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मंशा से अपनाया गया एक हथकंडा है वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल की गई है जिस पर सुनवाई कल हो सकता है