Home remedy to black hair: आजकल, कम उम्र में ही बाल सफ़ेद होने की समस्या आम हो गई है. यह खराब लाइफ़स्टाइल की वजह से हो सकता है. अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को काला करना चाहते हैं, तो यह घरेलू नुस्खा आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. जानते हैं बनाने का तरीका.
Home remedy to black hair
पहले 40-45 की उम्र के बाद बाल सफेद होते थे जो स्वाभाविक है। लेकिन अब 20-30 की उम्र से ही युवाओं के बाल सफेद होने लगे हैं। सफेद बालों को छुपाने के लिए बार-बार हेयर डाई और टचअप कराना झंझट भरा काम लगता है. केमिकल युक्त हेयर डाई से बाल रूखे और कमजोर हो सकते हैं. अगर आप अपने बालों को केमिकल प्रोडक्ट से बचाना चाहते हैं तो एक घरेलू उपाय है जिसकी मदद से आप आसान तरीके से सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला बना सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप बालों की जड़ों को काला बनाने के लिए घर पर किस तरह ब्लैक पाउडर बनाएं और इसका इस्तेमाल बाल की जड़ों को काला और मजबूत बनाने के लिए कर सकते हैं. यह न सिर्फ सफेद बालों को काला करने में मदद करता है, बल्कि उन्हें घना और हेल्दी भी बनाता है.
कैसे बनाएं का ब्लैक पाउडर?
सामग्री
- नारियल की झाड़
- पेट्रोलियम जैली (वैसलीन)
- नारियल तेल या एलोवेरा जेल
बनाने की विधि
सबसे पहले एक लोहे का तवा लें और उसमें नारियल की झाड़ को अच्छे से जला दें. जब यह पूरी तरह से काली होकर राख जैसी बन जाए, तो इसे ठंडा होने दें.
अब इस जली हुई झाड़ को अच्छी तरह पीसकर बारीक पाउडर बना लें. अब एक कटोरी में इस ब्लैक पाउडर को लें और इसमें वैसलीन या नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इस तरह यह ब्लैक पेस्ट की तरह बन जाएगा.
कैसे करें इस्तेमाल
इस ब्लैक पेस्ट को आप अपने बालों की जड़ों और लेंथ पर अच्छे से लगाएं. इसे 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें, जिससे यह अच्छे से असर कर सके. इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल को धो लें. कुछ हफ्तों तक इसका नियमित रूप से उपयोग करने से सफेद बाल काले और मजबूत दिखने लगेंगे.
इसके फायदे
यह नेचुरल तरीके से बालों को काला करने में मदद करता है, बालों को पोषण देता है, और नियमित उपयोग से बाल घने और मजबूत बनते हैं. अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं और बिना किसी नुकसान के उन्हें फिर से काला बनाना चाहते हैं, तो यह आसान घरेलू उपाय जरूर अपनाएं.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/vitamin-e-deficiency/