Cream For Pigmentation: चेहरे पर झाइयां साफ नजर आती हैं. बार-बार लोग टोकते हैं. ऐसे में उसे खत्म करने के लिए घर पर ही झाइयों को खत्म करने वाली क्रीम बना सकते है।
Cream For Pigmentation
बिगड़ी लाइफस्टाइल और प्रदूषण से भरे वातावरण का असर चेहरे पर भी दिखने लगता है। आजकल लोग झाइयों से काफी परेशान रहते हैं। इनके इलाज के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनका कुछ खास असर दिखाई नहीं देता है। ऐसे में, घर पर बनी नेचुरल क्रीम एक बेहतरीन विकल्प है। हल्दी, बादाम का तेल, शिया बटर और तिल का तेल जैसी प्राकृतिक सामग्रियों से बनी यह क्रीम झाइयां दूर कर त्वचा को स्वस्थ और निखरी बनाती है।
प्राकृतिक सामग्री से बनी क्रीम
हल्दी अपनी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण त्वचा की सूजन को कम करने और झाइयों को हल्का करने में मदद करती है। बादाम का तेल त्वचा में गहराई तक जाकर नमी प्रदान करता है और दाग-धब्बों को दूर करता है। शिया बटर प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है, जो त्वचा को हाइड्रेट कर निखार लाता है। वहीं, तिल का तेल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में सहायक होता है।
होममेड क्रीम
इस क्रीम को बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी, दो चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच शिया बटर और एक चम्मच तिल का तेल मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाकर क्रीमी टेक्सचर में बदलें और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। यह क्रीम झाइयों को हल्का करने और त्वचा को पोषण देने के लिए प्रभावी होती है।
क्रीम का इस्तेमाल करने का तरीका
इस क्रीम को रात में सोने से पहले साफ चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और मसाज करें। यह त्वचा में धीरे-धीरे अवशोषित होकर गहराई तक पोषण पहुंचाती है। लगातार इस्तेमाल करने पर कुछ हफ्तों में झाइयां हल्की होने लगती हैं और त्वचा अधिक निखरी और चमकदार दिखने लगती है।
Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/chanakya-niti-8/