INDIA Alliance: इंडिया गठबंधन में नई तकरार देखने को मिल सकती है।ऐसा इसलिए क्योंकि अब आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है।
INDIA Alliance
आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी वह अन्य दल के साथ सीट शेयरिंग नहीं करेंगे।
INDIA Alliance: इसके अलावा संदीप पाठक ने कहा हरियाणा में विधानसभा का चुनाव आने वाला है और आम आदमी पार्टी अभी की नेशनल पार्टी है। सभी राज्य में हम संगठन बना रहे हैं हरियाणा में सर्कल लेवल तक हमारा संगठन बन चुका है।
लगभग 15 दिन में हरियाणा के एक-एक गांव में हमारी सारी कमिटी बन जाएगी उसके बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे। हरियाणा की जनता बदलाव के लिए तैयार है ।हम हरियाणा में अच्छा करेंगे विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से सभी सीटों पर लड़ेंगे।
13 सितंबर को इंडिया ब्लॉक कोऑर्डिनेशन कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक
दूसरी और 13 सितंबर को होने वाली इंडिया ब्लॉक की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक पर संदीप पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जो पार्टनरशिप हुई है उसे जुड़ी अगले मीटिंग कल है सभी मुद्दों पर डिटेल में चर्चा होगी मुझे एजेंडा का आईडिया नहीं है लेकिन कैंडिडेट सिलेक्शन से लेकर कैंपेन प्लानिंग सभी पर डिटेल में चर्चा होगी।
पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच शहर सीट शेयरिंग नासूर बनती जा रही है दोनों ही पतियों के स्थानीय स्तर पर गठबंधन का विरोध कर रहे हैं एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते दिखाई दे रहे हैं सीटों की कौन कहे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन में ही पेज ही पेज नजर आ रहे हैं।