उत्तर पश्चिम रेलवे के पांच स्टेशन हुए नामित
रेल मंत्री ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंज़ूरी दी है। यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया की सफलता को देखते हुए लिया गया है।
होल्डिंग एरिया की मदद से नई दिल्ली स्टेशन दिवाली और छठ के दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़ को आसानी से संभाल सकता है। होल्डिंग एरिया का निर्माण चार महीने के भीतर पूरा कर लिया गया।
होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिज़ाइन में होंगे। इनका निर्माण स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
रेल मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी होल्डिंग एरिया 2026 के त्यौहारी सीज़न से पहले ही बन जाने चाहिए।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर,गांधीनगर जयपुर, अजमेर, जोधपुर और रींगस स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की मंजूरी दी गई है। 76 स्टेशनों की सूची संलग्न है।
इसे भी पढे-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल
