Jhuggi Basti Pradhan Sammelan: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-जोर से जुड़ गए हैं। इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया। यह सम्मेलन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया ।
Jhuggi Basti Pradhan Sammelan
सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए ‘आपदा’ बन गई है। केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लिए आपदा बन गए हैं। 5 फरवरी को मुक्ति पानी है।झुग्गियों की गंदगी से, शराब की दुकान से ,गंदे पानी और झूठ बोलने वाली दिल्ली की सरकार से। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपदा दिल्ली में 10 साल से डिजास्टर की सरकार बनी हुई है, अब दिल्ली को आपदा से मुक्त करने का समय आ चुका है।
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हो। मेरी बात गांठ-बात कर जाना की 5 फरवरी दिल्ली का मुक्ति दिवस है। किससे मुक्ति का- तो भ्रष्टाचार से मुक्ति का । आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए आपदा बन गई है, और केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लिए आपदा बन गए हैं। दिल्ली में पानी का नल खोलो तो गंदा पानी आता है ,खिड़की से गंदी हवा आती है, बाहर निकले तो टूटी सड़के मिलती है, आगे बढ़ो तो यमुना का गंदा पानी मिलता है। यह आपदा वालों की सरकार ने यही तो काम किया है दिल्ली में चुनाव हो रहा है लेकिन पंजाब वाले यहां आकर कहते हैं कि इसको वोट मत देना वरना पछताओगे।
यही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब मोदी जी कहते हैं कि राम मंदिर बनवाएंगे तो अरविंद केजरीवाल कहते हैं उसे क्या होगा ? टॉयलेट बनवाना चाहिए । हमने मंदिर भी बनवाया और देश भर में टॉयलेट भी बना कर दिखा दिया । प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि हम कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे तो यह कहते थे उससे क्या होगा लोगों का घर बनवाना चाहिए, हमने कश्मीर से अनुच्छेद 370 भी हटाया और 3.98 करोड़ गरीबों को मकान बनवाकर भी दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपदा वालों को यह भी बताना चाहिए कि इन लोगों ने दिल्ली के लिए क्या किया? झुग्गी वालों को शौचालय नहीं दिया गया, मगर इतना महंगा शौचालय शीश महल में बनवाया । दिल्ली वालों को स्वास्थ्य लाभ लेने नहीं दिया गया क्योंकि मोदी जी लोकप्रिय हो जाएंगे ,सूरज की धूप से कब तक भागोगे केजरीवाल, आप लोगो के पास 5 तारीख को मौका है एक बार उखाड़ कर फेंक दीजिए।
आपको बता दे कि झुग्गी सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि दिल्ली के हर झुग्गी वालों को पक्का मकान नरेंद्र मोदी की सरकार देगी । भाजपा की सरकार बनेगी तो गरीब कल्याण की चल रही सभी योजना चलती रहेगी, यह झूठ फैला रहे हैं भाजपा सरकार आएगी तो सब योजना बंद हो जाएगा। ऐसा कुछ नहीं होने वाला है जो योजनाएं पहले से चल रही है वह पहले की तरह ही चलती रहेंगे।
आपको बता दे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान 5 फरवरी को होना है और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे ऐसे में देखना काफी महत्वपूर्ण होगा कि गृह मंत्री अमित शाह की बातो का झुग्गी वालो पर कितना असर पड़ा है कि यही झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले लोग आम आदमी पार्टी के कोर वोटर माने जाते है ।
Reported By Mamata Chaturvedi
इसे भी पढे़:Maha Kumbh Pandal: श्रद्धालुओं के मन को लुभा रहे पांडालों के आकर्षक प्रवेश द्वार