बाराबंकी, यूपी। मशहूर धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा है कि ज्यादा उम्र में लड़कियों की शादी होने से उनके बिगड़ने की संभावना ज्यादा रहती है । इसलिए इस्लाम लड़कियों की जल्दी से जल्दी शादी करने का आदेश देता है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर हुकूमत किसी भी तरह का कोई कानून बनाती है, तो उसका पालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने झारखंड में मॉब लिंचिंग के खिलाफ बनाए गए कानून को बेहतर करार दिया और सभी राज्यों समेत केंद्रीय स्तर पर कानून बनाने की मांग की । बाराबंकी में बुधवार की शाम एक धार्मिक आयोजन में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि सरकारें कानून तो बनाती हैं, लेकिन इस्लाम में लड़कियों की जल्दी शादी का हुक्म है। उन्होंने कहा कि जल्दी शादी का सेहत से भी कोई संबंध नहीं है। बहुत सी ऐसी लड़कियां हैं, जो जल्द शादी करके कई कई औलादे पैदा करती हैं, लेकिन वह सेहतमंद भी रहती हैं।
झारखंड में मॉब लिंचिंग के खिलाफ पास किए गए बिल पर उन्होंने कहा कि हमने सुना है इससे वहां के मुसलमान काफी खुश हैं । इसलिए ऐसा कानून सभी राज्यों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी होना चाहिए। ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके। चाहे वह किसी भी मजहब का हो। कल्बे जवाद ने आगे कहा कि तमाम राजनीतिक दल मुसलमानों को बीजेपी का खौफ दिखाकर उनका वोट तो ले लेते हैं। लेकिन उनके लिए सत्ता में आने के बाद कुछ नहीं करते । उन्होंने मुसलमानों से संगठित होने की अपील की और कहा कि वे सदन में कम से कम इतने प्रतिनिधि जरूर चुनकर भेजे । जिससे उनके मुद्दों पर अगर सरकार न सुनें तो वो सरकार पर दबाव बना सकें।
रिपोर्टर-सरफराज वारसी