मिजोरम से मैंतई लोगों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी, सुरक्षा भी बढ़ाई गई

मणिपुर के महत्व और कुकी समुदायों के टकराव के बीच मिजोरम में बसे मैत्री समुदाय लोगों को लिफ्ट कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। एक पूर्व उग्रवादी संगठन ने मैतई लोगों को उनकी सुरक्षा को लेकर राज्य छोड़ने को कहा था जिसके बाद मणिपुर सरकार समुदाय के लोगों को वहां से एयरलिफ्ट कराने पर विचार कर रही है।

संगठन ने कहा है कि मणिपुर में दो महिलाओं के साथ बर्बरता के वीडियो को लेकर मिजोरम में युवाओं में काफी गुस्सा है।

पिछले दिनों मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की शर्मनाक घटना की पूरे देश में आलोचना हो रही है ।

वीडियो में नजर आ रही महिलाएं कुकी समुदाय से हैं इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।