जमीयत उलेमा ए हिंद मुस्लिम समाज के मुद्दों को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहा है बीते दिनों हरिद्वार में हुई हेट स्पीच को लेकर जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग राष्ट्रीय मानवाधिकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक चिट्ठी लिखा है जिसमें उन्होंने धर्म संसद के आयोजकों के खिलाफ अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक स्पीच देने के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।
मौलाना महमूद मदनी ने अपने पत्र में लिखा है इस मामले में सरकार की चुप्पी देश के लिए बहुत हानिकारक है इसलिए मैं मुसलमानों के खिलाफ दिए गए हैं इस बीच में उन सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करता हूं।
गुरुवार को धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ बयानों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है इस शिकायत के मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए तहत किसी धर्म जाति समुदाय अथवा धार्मिक भावनाओं पर कोई ऐसा कार्य समूह द्वारा किया जाता है जिससे लोग शांति में बाधा उत्पन्न होती है के तहत मुकदमा दर्ज किया है।