मीरजापुर,यूपी। विकास की बह रही आंधी के बीच सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचें ग्रामीणों ने रोड़ नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया । जिसने भी सुना वह हतप्रभ रह कर ठिठक गया । आजादी का 75 वा जयंती देश मना रहा हैं जबकि मीरजापुर जिले में हलिया विकास खंड के मतवार न्याय पंचायत की करीब 40 हजार की आबादी सड़क की सुविधा से वंचित हैं । सड़क के अभाव में क्षेत्र का विकास भी रुका हुआ है । जिलाधिकारी ने वन विभाग की बिना सहमति के रोड़ बनवाने में असमर्थता व्यक्त किया । कहा कि इसके लिए 34 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ।
नव वर्ष के आगमन के तीसरे दिन जिला मुख्यालय पर हलिया विकासखंड के मतवार न्याय पंचायत से जुड़े विभिन्न गांवों के युवा सड़क की मांग को लेकर पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । बताया कि मतवार न्याय पंचायत में 7 ग्राम प्रधान , 10 ग्राम सभा और 40 हजार की आबादी होने के बावजूद अब तक सड़क की सुविधा नहीं है । इससे आम दिनों के अलावा मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । अस्पताल पहुंचने के पहले ही लोगों की मौत हो जाती है । इस बार सड़क नहीं तो वोट नहीं का निर्णय क्षेत्र की जनता ने लिया है
मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे युवाओं ने जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा । अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए रोड नहीं तो वोट के निर्णय से अवगत कराया । जिलाधिकारी ने बताया कि न्याय पंचायत मतवार में सड़क बनवाने के बीच में वन विभाग की जमीन आती है । इस कारण से सड़क नहीं बन पा रहा है । इस समस्या के समाधान के लिए 34 हेक्टेयर जमीन चिन्हित किया गया है । जो वन विभाग को दिया जाएगा । उसके बदले में वन विभाग सड़क बनवाने की अनुमति देगा । तब कहीं जाकर समस्या का समाधान होगा । बिना वन विभाग के स्वीकृति के सड़क बनवाने में जिलाधिकारी ने असमर्थता जताया ।
रिपोर्टर-विद्या प्रकाश भारती