सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर राहुल गांधी ने कहा सच्चाई की जीत होती है

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े आपराधिक मानहानि मुकदमे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए उनके दोष सिद्धि पर रोक लगा दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने उनके लोकसभा की सदस्यता भी बहाल कर दी इस को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई की जीत होती है।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा आज नहीं तो कल कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है , मगर जो भी हो मेरा रास्ता तो क्लियर है, मुझे क्या करना है ,मेरा क्या काम है ,मेरे दिमाग में सब साफ है जिन लोगों ने हमारी मदद की जनता ने जो प्यार दिया और समर्थन दिया मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।

राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे हो सकता है इसको लेकर गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का केस करवाया था।