Navneet Sehgal Resignation: प्रसार भारती के अध्यक्ष पद से नवनीत सहगल ने दिया इस्तीफा

Navneet Sehgal Resignation

Navneet Sehgal Resignation: बड़ी खबर है प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।

Navneet Sehgal Resignation

आपको बता दें कि नवनीत सहगल 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किए गए थे।नियुक्ति के केवल 8 महीने बाद ही अचानक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक नवनीत सहगल ने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा दिया जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती अधिनियम 1990 की धारा 7/6 के तहत तत्काल प्रभाव से नवनीत सहगल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

अचानक नवनीत सहगल द्वारा दिए गए इस्तीफा के बाद हलचल तेज है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि नवनीत सहगल ने इस्तीफा दे दिया है।

कौन है नवनीत सहगल

उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। प्रधान सचिव पर्यटन प्रमुख ,सचिव एमएसएमई ,ऊर्जा विभाग के सचिव इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में भी नवनीत सहगल अलग-अलग भूमिका है निभा चुके हैं । 35 वर्षों की प्रशासनिक सेवा के बाद नवनीत सहगल सेवा निर्मित हुए थे रिटायर हुए थे।

रिटायर होने के बाद मार्च 1924 में प्रसार भारती के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने संगठनात्मक सुधार दीर्घकालिक रणनीति और सरकारी प्रसार तंत्र को आधुनिक और बेहतर बनाने जैसे मुद्दों पर काम शुरू किया था लेकिन अचानक इस्तीफा क्यों आया फिलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई है।

सूत्रों की माने तो यह इस्तीफा देना नवनीत सहगल का व्यक्तिगत कारण हो सकता है जिसके चलते इस्तीफा हो सकता है या फिर संगठन के भीतर किसी बात की सहमति या फिर दबाव का परिणाम भी हो सकता है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यह खबर सही है कि नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के अध्यक्ष के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इसे भी पढ़ें:-President Putin Delhi Visit: रूसी राष्ट्रपति Putin गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे