मणिपुर हिंसा मामले में आज फिर संसद में हंगामे के आसार

संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। मानसून सत्र के पहले दिन मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और यौन उत्पीड़न के वीडियो वायरल होने पर संसद में जमकर हंगामा हुआ। कई विपक्षी पार्टियों की ओर से मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया गया।

बीआरएस सांसद के केशव राव और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने भी राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला और आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने नियम 267 के तहत सस्पेंशन आफ बिजनेस का नोटिस दिया है

यही नहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने मणिपुर पर चर्चा की बात की है कांग्रेस के सांसद मानिकम टैगोर, गौरव गोगोई और लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। सांसदों ने मणिपुर हिंसा पर संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग की है।

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन मणिपुर हिंसा पर विपक्ष की नारेबाजी के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला तमाम विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की।