PM Modi Foreign Trips: चार दिन के अपने विदेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें पुरा शेड्यूल

PM Modi Foreign Trips

PM Modi Foreign Trips: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा करेंगे, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एक महत्वपूर्ण एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।

PM Modi Foreign Trips

पिछले एक दशक में भारत ने अपनी कूटनीतिक छवि को बिल्‍कुल बदल दिया है. इसी का नतीजा है कि अधिकांश देशों के लिए भारत आज एक महत्वपूर्ण भागीदार है. हमने तमाम देशों को अपनी ओर आकर्षित किया है. अब पीएम मोदी फिर एक कूटनीतिक यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं. पीएम मोदी आज फ्रांस और अमेरिका के दौरे के लिए रवाना होंगे, इस दौरान वह फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. बीते 11 सालों में यह प्रधानमंत्री मोदी की 86 विदेश यात्रा है.

एआई एक्शन समिट

यात्रा के पहले चरण में 10 Feb से 12 Feb के बीच वे France की राजधानी Paris में होंगे जहाँ वे AI Action Summit को France के राष्ट्रपति Macron के साथ co-chair करेंगे।

इस बैठक में दोनों देशों के बीच AI को लेकर एक bilateral रोडमैप पर सहमति बनने की संभावना है। साथ ही small modular nuclear reactors को लेकर एक पार्टनरशिप पर भी समझौता होगा। यात्रा के दौरान Marseilles में भारत का एक वाणिज्य दूतावास भी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में खोला जायेगा।

राष्ट्रपति ट्रम्प

12 Feb को Paris से प्रधानमंत्री अमेरिका के Washington DC के लिए रवाना हो जायेंगे जहाँ 13 Feb को White House में उनकी मुलाक़ात राष्ट्रपति ट्रम्प से होगी। अमानवीय तरीके से किये गए भारतीयों के डिपोर्टेशन के तुरंत बाद हो रही इस यात्रा में बाकी मुद्दों जे अलावा इस मुद्दे के चर्चा के दौरान उठने की संभावना है।

भारत और फ्रांस की साझेदारी पिछले कुछ वर्षों में मजबूत रही है, भले ही वैश्विक परिस्थितियां बदलती रही हों. दोनों देश 2047 और उसके बाद के लिए एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण बना रहे हैं, जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और गरीबी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/new-cm-of-delhi/