देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने यूपी के अलग-अलग इलाकों के यूक्रेन से लौटने वालों लौटने वाले छात्रों से चर्चा की छात्रों ने प्रधानमंत्री से अपने अनुभव को साझा किया।

गौरतलब है कि भारत रूस के योगदान पर हमला करने के बाद से फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया हंगरी और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते देश वापस ला रहा है।

विदेश मंत्रालय की मानें तो यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के समय करीब 20,000 भारतीय फंसे थे। इनमें से अब तक 6000 से अधिक लोगों को हिंदुस्तान लाया जा चुका है।
