बजट सत्र की शुरुआत आते हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों और सांसदों से अपील करते हुए खुले मंच से चर्चा करने की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा मैं इस सत्र में आपका और सभी सांसदों का स्वागत करता हूं आज की वैश्विक परिस्थिति में हिंदुस्तान के लिए बहुत सारे अवसर हैं या सत्र देश की आर्थिक प्रगति टीकाकरण कार्यक्रम मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में विश्वास जगाता है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मैं आशा करता हूं कि सभी राजनीतिक दल से अभी संसद में खुले मन से चर्चा करेंगे ।देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में मदद करेंगे सभी सांसदों से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव तो चलते रहेंगे हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ सत्र को फलदाई बनाएं।
गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है जो हंगामेदार रहने के आसार भी हैं विपक्ष ने पेगासस जासूसी मामले पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई है