कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने पूरे उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव चल रहे हैं प्रधानमंत्री रैलियां कर रहे हैं लेकिन वह यह नही बता रहे थे कितने युवाओं को अभी तक रोजगार दिया गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि पिछले 70 सालों में देश में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री असल मे कहना चाहते हैं कि 70 सालों में अंबानी और अडानी के लिए कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अभी यूपी में आकर युवाओं से क्यों नहीं कहते कि युवाओं को रोजगार देंगे। क्यों नहीं बताते कि अपने वादे के मुताबिक कितने युवाओं को रोजगार उन्होंने दिया है।