Rahul Gandhi PC: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके एक बार फिर जमकर निशाना साधा।कांग्रेस राहुल गांधी ने अडानी का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि अडानी ने ₹32000 करोड रुपए का घोटाला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अडानी की वजह से बिजली महंगी मिलती है।
Rahul Gandhi PC
Rahul Gandhi PC: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अडानी की इंडोनेशिया में कोयला खरीदने हैं और उसका हिंदुस्तान में रेट डबल हो जाता है वह कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं हटाने की जेब में पैसा जाता है। अडानी की रक्षा प्रधानमंत्री कर रहे हैं। दुनिया के बाकी देशों में जांच हो रही है लेकिन भारत में अदानी को ब्लैक चेक दिया हुआ है। वह जो अपनी मर्जी से चाह कर सकते हैं लोग 32000 करोड़ का आंकड़ा याद रखें पीएम अडानी की जांच क्यों नहीं करवाते।
इसके अलावा शरद पवार की अदानी से नजदीक को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि शरद पवार देश के प्रधानमंत्री नहीं है वह अडानी की शरद पवार से अदानी को लेकर कोई सवाल नहीं पूछता।
इसके अलावा राहुल गांधी ने एक बार फिर से मीडिया पर सवाल खड़ा किया कहा कि कोयले का गलत दाम दिखाकर बिजली की कीमत बढ़ाकर अडानी ने लोगों की जेब से 12000 करोड़ वसूले हैं। बिजली की बढ़ती कीमत के पीछे अदानी है। राहुल गांधी ने मीडिया इस पर सवाल नहीं उठाती ऐसी खबर से सरकार गिर जाती है। हम कर्नाटक और राजस्थान में लोगों को सब्सिडी दे रहे हैं जबकि अडानी कीमत बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री चुप क्यों है ?
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अडानी और कोयले की भर्ती कीमत से जुड़ी फाइनेंशली टाइम्स के रिपोर्ट के आधार पर किया।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी