Uttar Matric Scholarship 2023: राजस्थान में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Uttar Matric Scholarship 2023
इस योजना के तहत राज्य के मूल निवासी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जो राजस्थान के राजकीय और निजी शैक्षिक संस्थान में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहे हैं। उनको छात्रवृत्ति के रूप में प्रोत्साहन देना है ताकि विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित हो सके ।
Uttar Matric Scholarship 2023 राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए विभाग ने 15 सितंबर से पोर्टल शुरू कर दिया है। पात्र उम्मीदवार छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कैसे करे ।आपको बताते हैं कि राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता क्या है ।
इसे भी पढे़:-Benefits Of Milk: दूध पीने के क्या है फायदे !
राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए ।राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रों छात्राएं दोनों इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थी राजकीय या निजी विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई करने चाहिए ।इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल कक्षा 11वीं और 12वीं के सरकारी विद्यालय में अध्यनरत छात्राएं पात्र होंगे। विद्यार्थी के पिछली कक्षा में कम से कम 60 फीसदी अंक होने चाहिए। राज्य के बीपीएल कार्ड धारक अंत्योदय कार्ड धारक तलाकशुदा विधवा अनाथ विशेष योग्यजन आदि श्रेणी के विद्यार्थी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस योजना के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ी जाति और सामान्य वर्ग के विद्यार्थी पात्र होंगे यदि विद्यार्थी पिछड़ी जाति का हो तो उसके परिवार की वार्षिक 1.50 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए।
आईए जानते हैं इसके लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है। इसके लिए आपको आधार कार्ड, जाति प्रमाण ,पत्र निवास प्रमाण ,पत्र जन आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र यदि शादीशुदा है ,पिछले वर्ष की मार्कशीट, फीस रशीद ,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स ,बैंक खाता का विवरण, बीपीएल राशन कार्ड ,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी।
इसे भी पढे़:-PM Vishwakarma Yojana: विश्वकर्मा योजना के लॉन्च पर बोले पीएम मोदी- जब बैंक गारंटी नहीं देता, तब मोदी गारंटी देता है