समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में अपनी रथ यात्रा के अगले चरण की शुरुआत बाँदा से की

बाँदा, यूपी। बांदा पहुंचे अखिलेश यादव ने यहां की जीआईसी मैदान में आयोजित सभा में कहां की बुंदेलखंड वासियों ने भाजपा को पूरी सीटें जिता कर दी पर भाजपा सरकार बुंदेलखंड में कोई भी विकास नहीं कर पाई है। इन 5 सालों में कोई भी उद्योग धंधे बुंदेलखंड में नहीं लगे हैं। यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। पलायन आज भी यहां की प्रमुख समस्या है। बीजेपी सरकार सिर्फ जुमले फेंकने वालों की सरकार है। यहां का युवा बेरोजगार घूम रहा है b.ed वाले हो, शिक्षामित्र हो या टीटी देने वाले छात्र, सभी परेशान हैं। नौकरियां नहीं मिल रही। लोग भुखमरी की हालत पर पहुंच चुके हैं। किसान खाद के लिए लाइन लगाए हुए हैं। पर खाद नहीं मिल रही आत्महत्या किसान करने के लिए मजबूर है। इसके अलावा सरकार ने केवल नाम बदलने का काम किया है। ऐसा कुछ भी नया नहीं है जिसे विकास की कहा जाए। सरकार अपने विज्ञापनों में भी झूठ बोलती है। ऐसी सरकार को बुंदेलखंड के लोग सफाया करें और समाजवादी पार्टी की सरकार लाएं । अखिलेश यादव ने पूरी तरह से भाजपा सरकार को फेल बताया।

बांदा पहुंचे अखिलेश यादव ने बहुचर्चित अमन हत्याकांड को लेकर अनशन पर बैठे अमन के माता-पिता से मुलाकात की और प्रदेश सरकार से मांग की कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने मृतक अमन त्रिपाठी की मां से मुलाकात की थी और प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी आज अखिलेश यादव अशोक लाट स्थित अनशन स्थल पर पहुंचे और पीड़ित माता-पिता से मुलाकात कर प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की बता देगी अमन के माता पिता अमन का अस्थि कलश लेकर के पिछले एक पखवाड़े से अशोक लाट पर अनशन पर बैठे हैं हमीरपुर क्राइम ब्रांच द्वारा 8 किशोरों को जेल भेजे जाने के बाद भी अमन के माता पिता पिता का कहना है कि अभी उन्हें न्याय नहीं मिला है पुलिस ने कमजोर धाराओं में आरोपियों को जेल भेजा है पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

रिपोर्टर-जफर अहमद