औरैया, यूपी। यूपी के औरैया (Auraiya) जनपद में बिधूना विधानसभा में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swamy Prasad Maurya) ने बीजेपी को आड़े हाथों लेकर जन विरोधी किसान विरोधी व्यापारी विरोधी विरोधी रोजगार विरोधी सरकार का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। बिधूना तहसील के पीछे मैदान में आज स्वामी प्रसाद मौर्य ने बिधूना से सपा प्रत्याशी रेखा वर्मा व दिबियापुर विधानसभा से प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए जनता से अपील करते हुए भारी मतों से सपा को जिताने व BJP को हटाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि BJP पार्टी झूठों की पार्टी है, BJP पार्टी के लोगो ने जो भी कालेज आदि का निर्माण कराया है उसके ठेकेदार बाहर से आये है। यूपी के जनता को निकम्मी और लुटेरा समझती है बीजेपी सरकार। BJP सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर पुलिस से लाठी खिलवाई । अब जनता सब समझ चुकी है इसलिए युपमे अखिलेश बहुत जरूरी है । स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि BJP से बचने की जरूरत है ।
रिपोर्ट- अंजुमन तिवारी