Saugat E Modi: सौगात ए मोदी योजना क्या है? 32 लाख गरीब मुसलमान को ईद के मौके पर मिलेगा तोहफा

ईद पर भाजपा देगी 32 लाख गरीब मुसलमान को सौगात ए मोदी।

सौगातें ए मोदी किट में क्या है जानिए,

25 मार्च 2025 से दिल्ली में शुरू होगा सौगात मोदी योजना

ईद के मौके पर केंद्र सरकार ने मुसलमान को तोहफा दिया है आपको बता दे कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 32 लाख गरीब मुसलमान को ईद के अवसर पर सौगात ए मोदी दिया जाएगा ताकि उन्हें ईद मनाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इस मामले पर भाजपा नेता ने कहा कि चंद दलालों चंद ठेकेदारों के गिरफ्त से मुसलमान समाज को भी अब बाहर आना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के 32000 पदाधिकारी 32000 मस्जिदों में संपर्क करके 32 लाख गरीब मुसलमान को को सौगात मोदी देंगे। इसके अलावा आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी चिंता जाहिर की है और कहा है कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने मुसलमान के लिए ईद योजना उस्ताद योजना अलग से चलाया इसके अलावा तीन तलाक जैसी कुप्रथा को भी समाप्त किया उसे हिसाब से हमें उनका वोट नहीं मिलता है।

क्या है सौगात मोदी योजना

आपको बता दे की सौगातें मोदी योजना भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है ।इसका मकसद है मुसलमान समुदाय के बीच कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना और भारतीय जनता पार्टी एनडीए के लिए राजनीतिक समर्थन जुटाना ।यह अभियान खास इसलिए भी बेहद माना जा रहा है क्योंकि यह रमजान और ईद के जैसे मौके पर केंद्रित है ।इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने 32 लाख मुसलमान परिवारों तक पहुंचाने और 3000 मस्जिदों के साथ सहयोग करने की भी योजना बनाई है यही नहीं इसके अलावा कुछ लोग केंद्र सरकार के इस फैसले को समावेशी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे राजनीति का हिस्सा बता रहे हैं। गौरतलब है कि अभियान भारतीय जनता पार्टी की व्यापक रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है।

सौगात मोदी कट में क्या-क्या होगा

सौगात मोदी किट में ईद के लिए जरूरी सामान शामिल होंगे जैसे की सेवइयां खजूर बेसन ड्राई फ्रूट्स घी डालडा और महिलाओं के लिए सूट के कपड़े इसके अलावा किट में कुछ अन्य आवश्यक वस्तुएं भी हो सकती हैं जो इस त्यौहार के दौरान उपयोगी हो ।भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि यह योजना न केवल सहायता प्रदान करेगी बल्कि मुस्लिम समुदाय को चंद दलालों और ठेकेदारों के प्रभाव से भी बाहर निकलने में मदद करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी का यह अभियान 25 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है ।इसकी शुरुआत नई दिल्ली के गालिब अकादमी से होगा। इसके तहत हर एक भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता 100 लोगों से संपर्क के साथ देगा। भारतीय जनता पार्टी ने ऐसा दावा किया है कि यह कदम सामाजिक समावेश और गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा प्रयास है इस पहल को  बिहार समेत कई राज्यों में लागू किया जाएगा जहां बीजेपी की मजबूत स्थित है।

Reported By Mamta Chaturvedi