द कश्मीर फाइल्स और कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाने को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

दिल्ली के ग्रीन पार्क मैट्रो स्टेशन पर सोमवार को बीजेपी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ़ प्रदर्शन किया है. दरअसल, सीएम केजरीवाल के “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दिए गए बयान के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें हिंदू विरोधी बताया है और आज दिल्ली में बीजेपी का जगह-जगह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है और उनका पुतला दहन भी किया गया है

नई दिल्ली जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो देश विरोधी हैं. हमेशा ही देश विरोधी बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं, बल्कि देश के होते हैं. ऐसे में पीएम के खिलाफ केजरीवाल द्वारा दिया गया बयान घोर निंदनीय है. एक तरफ तो वो प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप लगाते हुए, विवादित बयान देते हैं. वहीं दूसरी तरफ पंजाब से आप के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रधानमंत्री से 50 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग करते हैं. और उन्होंने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिंदू विरोधी है हिंदुओं के खिलाफ बोलते हैं इतना ही नहीं आज से पहले कई फिल्में आई उन्हें भी तो टैक्स फ्री किया गया है लेकिन कश्मीरी पंडितों का उन्हें दर्द बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है और सदन में खिल्ली उड़ा रहे हैं दिल्ली और देश के लिए शर्मनाक इससे बड़ी बात क्या हो सकती है

बीजेपी निगम पार्षद अनिल शर्मा ने भी केजरीवाल के खिलाफ समर्थकों के साथ मिलकर नारेबाजी की और कहा कि दिल्ली सरकार को कश्मीरी पंडितों का दर्द बिल्कुल नजर नहीं आता है सिर्फ दिल्ली सरकार कश्मीरी पंडितों का मजाक बना रही है जो 32 साल पहले उनके साथ हुआ था आज उस फिल्म ने पूरे देश को झकझोर दिया है कि कितनी निर्मम तरीके से कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार किया गया था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यह सिर्फ मजाक लग रहा है और सदन में खिल्ली उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इससे पहले कई फिल्में आई उनको भी तो उन्होंने टैक्स फ्री किया है उनको यूट्यूब पर डालने की बात क्यों नहीं की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *