जयपुर/जोधपुर 2 अप्रैल । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने करौली में हिंदू संगठनों पर पथराव की घटना को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति हिंदुओं के हर्षोल्लास पर पथराव साबित हो रही है।
शनिवार को देर रात ट्वीट कर शेखावत ने पूछा कि हिंदू नव वर्ष पर रैली निकालना किसी के लिए अप्रिय कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि करौली में हिंदू संगठनों पर पथराव इस महादिवस की पवित्रता भंग करने का षड्यंत्र है। इसके पीछे नफरत की भावना भड़काने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री ने मांग की कि वातावरण दूषित करने वाले तत्वों को उनका धर्म देखे बिना तुरंत गिरफ्तार किया जाए।