UP Board Paper Leak Issue: सीएम योगी ने 12वीं के अंग्रेजी पेपर लीक मामले में STF को दिये जांच के निर्देश

लखनऊ। यूपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परिक्षाएं चल रही हैं। इसी दौरान बुद्धवार को इंटरमिडिएट यानी 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक होने की आशंका के बीच 24 जिलों के सभी सेंटर्स पर पेपर ना कराये जाने के सख्त निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

इस मामले से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दे दिये हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्राय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिये हैं।

शिक्षा विभाग की ACS अराधना शुक्ल ने कहा है कि 24 जिलों में पेपर लीक नहीं हुआ है। लेकिन परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने के लिये 24 जिलों के सभी केन्द्रों पर परीक्षाएं रद्द की गई हैं। इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं है। वहीं ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम एवं एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। और यूपी सरकार के निर्देश पर इंटरमीडिएट के अंग्रेजी के पेपर लीक मामले की जांच का जिम्मा उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को भी सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *