सर्व समाज की अवधारणा पर काम कर रही है बीजेपी- असीम अरुण

  • तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 जैसे बड़े मामलों को बीजेपी ने शांतिपूर्ण तरीके से हल किया
  • बाबा साहब के संविधान के अनुरूप सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम कर रही बीजेपी

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रही है. हमारे संविधान को न तो कोई बदल सकता है और न ही समाप्त कर सकता है। ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व कन्नौज से विधायक  असीम अरुण ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में सर्वधर्म समाज की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.

अरुण ने कहा कि, लोग बोलते थे, तारीख नहीं बताएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, कोर्ट के आदेश से बिना कर्फ्यू लगे, बिना झगड़ा हुए मंदिर बना.

नागरिकों को संबोधित करते हुए मंत्री  असीम अरुण ने कहा, संविधान को न तो कोई बदल सकता है ना ही समाप्त कर सकता है, संविधान में केवल सुधार के उद्देश्य से संशोधन किया जा सकता है.

भाजपा सरकार आरक्षण की समर्थक है

अरुण ने कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण के खिलाफ नहीं सबका साथ सबका विकास के अपने मूल सिद्धांत की प्राप्ति के लिए हर जरूरतमंद नागरिक को समानता का अधिकार देने के लिए आरक्षण की समर्थक है.

इसे भी पढ़े:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए