उत्तरप्रदेश में भी लागू हो सकता वीकेंड कर्फ़्यू,सिनेमा हॉल,मॉल,स्विमिंग पूल को लेकर बढ़ सकती है सख़्ती

उत्तरप्रदेश में कोरोना ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार भी सख्ती के मूड में है। मॉल स्विमिंग पूल सिनेमा हॉल समेत वीकेंड कर्फ्यू पर निर्णय लिया जा सकता है। स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 6:30 बजे कोरोना को लेकर टीम के साथ बड़ी बैठक करेंगे।

गौरतलब है कि देश में बढ़ते करो ना मामले और ओम क्रोन के केस को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट राज्य में कोरोना का कहर बढ़ने से पहले ही सरकार ने फिर से पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। 25 दिसंबर से ही यह नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा शादी समारोहों में भी अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो पाएंगे अभी यूपी में 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू है।

24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 572 नए को कोविद केस आए हैं जिससे प्रशासन परेशान है महज 2 दिनों के भीतर यहां को रोना के दुगने केस हुए हैं।