Uttarakhand Char Dham: उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध चारों धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोटरी के कपाट शीतकालीन हेतु बंद कर दी ये गए हैं।
Uttarakhand Char Dham
Uttarakhand Char Dham: इसी सिलसिले में 14 नवंबर को गंगोत्री के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के बाद 15 नवंबर को केदारनाथ और यमुनोटरी के कपाट बंद हुए जबकि विधि विधान से आज लगभग बद्रीनाथ भगवान के कपाट भी बंद हो गए हैं।
आपको बता दें कि,श्री बदरीनाथ धाम कपाट बंद होने कि प्रक्रिया मे आज, श्री बदरीनाथ मंदिर नियत समय – प्रात: चार बजे खुल गया था जिसके बाद, महाभिषेक पूजा पाठ और 11 बजे राज भोग लगाया गया, वंही 1 बजे शायंकालीन आरती की गई,जबकि
रावल द्वारा अपराह्न दो बजे लक्ष्मी के गर्भ गृह में भगवान को विराजमान किया गया, उसके पश्चात ढाई बजे कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
बहरहाल इस सीजन मे यात्रा चरम पर रही और करोड़ों लोगों ने आस्था के प्रतीक भगवान बदरी नारायण के साथ केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोटरी के दर्शन किये।
अब चार धाम की यात्रा करने वाले यात्रियो को इंतजार करना होगा . चार धाम यात्रा करने के लिये ..
इसे भी पढे़;-Uttarkashi Tunnel Collapse: टनल में फंसे लोगो को निकालने की कोशिश जारी,सीएम धामी ले रहे है जानकारी