उत्तराखंड जीत के बाद भी बीजेपी अभी घोषित नहीं कर पाई है कि मुख्यमंत्री होगा को इसी मामले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक बड़ी बैठक चल रही है
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, सतपाल महाराज, उत्तराखंड संगठन मंत्री अजय कुमार समेत उत्तराखंड के कई दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल है।
गौरतलब है कि 21 मार्च को केंद्र के पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगे विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भाजपा ने चुनाव में दोबारा सत्ता की वापसी की है वहीं बीजेपी में सीएम के नाम को लेकर मंथन जारी है सूत्रों के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी का नाम रेस में सबसे आगे है।