नई दिल्ली। गैंगस्टर अबु सलेम ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट और प्रदीप जैन से जबरन वसूली के मामले में दी गई सजा को चुनौती देने के मामले में आज केंद्रीय गृह सचिव की तरफ सुप्रीम कोर्ट हलफनामा दाखिल हो पाया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि इस मामले पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मौखिक जवाब देने के बारे में जानकारी लेकर कोर्ट को बताए। मामले की सुनवाई लंच के बाद होगी।
कोर्ट ने केंद्रीय गृह सचिव से पूछा है कि सलेम के प्रत्यर्पण के समय भारत के उपप्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन को क्या भारत सरकार पालन करेगा ? इस मसले पर जवाब दाखिल करे। SG तुषार मेहता ने कहा कि इस मामले पर जवाब दाखिल करेंगे। केंद्र की ओर से केंद्रीय गृह सचिव का जवाब दाखिल नही किए जा पाने की वजह से इस ममाले पर मौखिक तौर पर अपना अपना जवाब देने की बात कोर्ट ने आज कहा था। जिसकी जानकारी देते हुए SG ने कहा हम इस मामले पर लिखित जवाब दाखिल करेंगे। इसलिए कोर्ट अब 21 अप्रैल को मामले पर सुनवाई करेगा।
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र सिंह