आजम खान के परिवार से मिलने पहुंचे जयंत चौधरी।

आजम खान

मुरादाबाद, यूपी। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुरादाबाद में मीडिया से बात की। जहां पर जयंत चौधरी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आजम खान के परिवार से मिलने के लिए जाया जा रहा है। सुबह दिल्ली से निकलकर जयंत चौधरी मुरादाबाद होते हुए रामपुर के लिए रवाना हो गए। जहां रामपुर में जयंत चौधरी द्वारा आजम खान के परिवार से मुलाकात की है। इस समय आजम खान और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी की जानकारी आजम खान के मीडिया प्रभारी द्वारा रामपुर से कही गई थी जिसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो गई थी।

लेकिन आज जैन चौधरी के रामपुर द्वारा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सारी नाराजगी खत्म हो सकती है।प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अपराधियों के ऊपर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर जयंत चौधरी से सवाल किया गया जिस पर राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी द्वारा जवाब देते हुए कहा गया, बुलडोजर चलाना गैर कानूनी है। जिस दिन कोर्ट में बुलडोजर चलाने का मामला जाएगा फिर कोर्ट इसका संज्ञान लेगा। उस दिन कानून के दायरे से ही काम होगा। अगर किसी भी गरीब के साथ अत्याचार होगा तो सबसे पहले आरएलडी के विधायक सदन में और सड़क पर रहेंगे। दिल्ली रोड से मुरादाबाद होते हुए जयंत चौधरी रामपुर पहुंचे जहां जयंत चौधरी ने आजम खान के परिवार में पहुंचकर अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दोनों नेताओं द्वारा चर्चा की गई है। अब्दुल्लाह आजम और जयंत चौधरी में काफी देर तक बातचीत हुई है। इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिलहाल आजमखान का अखिलेश यादव के प्रति गुस्सा शान्त हो सकता है।

रिपोर्ट- रोहित व्यास