लखनऊ। चंद्रशेखर रावण गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आजाद समाज पार्टी ने उन्हें गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार बनाया है। आज से चन्द्रशेखर आजाद मुख्यमंत्री योगी को चुनौती देने की तैयारियों में जुट गये हैं। गौरतलब है कि गोरखपुर सदर सीट पर पिछले 33 साल से बीजेपी का कब्जा है।
इस सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो लगभग साढ़े चार लाख मतदाताओं में यहां लगभग 15 हजार क्षत्रिय और 30 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। वैश्य मतदाताओं की संख्या यहां 50 हजार से भी ज्यादा है। यहां निषाद 35 हजार, दलित लगभग 20 हजार और यादव लगभग 15 हजार हैं। ऐसे में चन्द्रशेखर आजाद का इस सीट से जीत पाना असंभव सा लगता है।
रिपोर्ट- आदर्श शाही