बलिया, यूपी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं की सेहत के लिए दूध देने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है । जहां बलिया जिला महिला अस्पताल में प्रशव के दौरान भर्ती महिलाओं को दूध देने का ठेका बाला जी इंटरप्राइजेज फर्म को दिया गया था । मगर इस ठेकेदार द्वारा जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट का दूध दे दिया गया । जब मरीज के परिजनों ने एक्सपायरी डेट का दूध देखा और इसकी शिकायत प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की । मरीजों के परिजनों की शिकायत पर CMS ने इस मामले में जांच बैठा दी है । सीएमएस का कहना है कि जांच बैठा दी गई है और ठेकेदार से स्पष्टीकरण मागने के साथ ही फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने का नोटिस दे दिया गया है ।
रिपोर्ट- अखिलेश चौधरी