कोडरमा, झारखंड। कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में धोखे से रुपए बदली करने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का तिलैया पुलिस ने बुधवार को उद्भेदन किया है। बुधवार को तिलैया थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य डाकघर एवं करमा स्थित यूनियन बैंक शाखा के समीप दो अलग-अलग लोगों से 14 मार्च को 84 हजार रुपए व 18 हज़ार रुपये की ठगी की गई थी।
इसे लेकर संबंधित व्यक्तियों के द्वारा तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। इस मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा मामले के अनुसंधान के दौरान मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल जितेंद्र कुमार उर्फ बुल्लू उम्र करीब 40 वर्ष पिता राजबल्लभ प्रसाद को बिहार के पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस ने उपरोक्त दोनों कांड में ठगे गए रुपए बरामद कर लिया गया हैं। तिलैया पुलिस ने अभियुक्त के पास से कुल एक लाख 2 हज़ार रुपये,एक अपाचे मोटरसाइकिल संख्या बीआर 01fk 2129, सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल एवं घटना के दिन पहने हुए शर्ट और गमछा बरामद किया है।
रिपोर्ट-राज कुमार यादव