मसूरी छावनी परिषद स्थित प्रौद्योगिकी प्रबंधन संस्थान द्वारा संचालित आईटीएम प्राइमरी स्कूल बंद, अभिभावकों में रोष

मसूरी। मसूरी छावनी परिषद स्थित प्रौद्योगिकी प्रबंधन संस्थान(आईटीएम) के द्वारा संचालित आईटीएम प्राइमरी स्कूल से अचानक बंद होने से अभिभावकों में खासा रोष व्याप्त है वही अभिभावकों ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन भी किया। बताया जा रहा है कि मसूरी छावनी परिषद स्थित उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त आईटीएम स्कूल को बंद कर दिया गया है जिससे 120 छात्रों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में पड़ गया है। स्कूल बंद होने की सूचना अभिभावकों को एक सप्ताह पहले दी गई थी वह गुरूवार को एकाएक स्कूल बंद कर दिया गया। जिससे अभिभावकों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। वही अभिभावकों के लिये अपने नौनीहालों का दूसरें स्कूल में दाखिला करना मुशकिल हो गया है। अभिभावाकों ने कहा कि कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा एक हफ्ते पूर्व ही बताया गया कि स्कूल को बंद कर रहे हैं परंतु उनके द्वारा गुरूवार को एकाएक स्कूल बंद कर दिया है ऐसे में स्कूल प्रशासन उनके बच्चों के भविष्य से खेल रहा है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने स्कूल प्रशासन से मांग की है कि स्कूल को फिलहाल खोला जाए और अभिभावकों को कुछ समय दिया जाए जिससे कि वह अपने बच्चों का दाखिला दूसरे स्कूल में करा सक।े उन्होंने कहा कि मसूरी छावनी परिषद के आसपास के कई गांव के 120 बच्चे पढ़ते हैं ऐसे में छोटे बच्चों को शहर भेजने में उनके लिए खासी दिक्कत होगी वही बढ़ते कोरेाना संक्रमण को लेकर भी स्कूल प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।उन्होंने स्थानीय प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आईटीएम स्कूल को खुलवाये जाने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है जिससे छोटे बच्चों का भविष्य बचाया जा सके। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि एसोसिएशन के द्वारा आईटीएम के अधिकारियों से वार्ता करने की कोशिश की जा रही है वह उनको पूरा विश्वास है कि पूरे मामले को लेकर कोई सकारात्मक हल निकलेगा।

रिपोर्टर सुनील सोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *