कानपुर, यूपी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) द्वारा प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर एवं आगरा में मेट्रो परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन परियोजनाओं हेतु, भारत सरकार के मार्फ़त यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) से आंशिक वित्तपोषण प्राप्त किया गया है। उक्त बैंक के 7 सदस्यीय दल ने आज कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी-मोतीझील) पर यात्री सेवाओं और भूमिगत सेक्शन-I (चुन्नीगंज से नयागंज) के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया।लास्ट माइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्राथमिक सेक्शन के स्टेशनों पर लगे ‘रैपिडो’ बाइक के काउंटर का हुआ उद्घघाटन; बुकिंग करने पर मिलेगी 30% की छूट। साथ-साथ मेट्रो परियोजना के चलते शहर में आए सामाजिक प्रभावों का अध्ययन किया।
दोनों ही मानकों पर ईआईबी की टीम ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना को उत्कृष्ट बताया।ईआईबी की टीम दोपहर लगभग 12 बजे आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुँची, जहाँ पर यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें स्टेशन पर ऑपरेशन्स से जुड़े सभी प्रमुख हिस्सों जैसे कि टिकट काउंटर, स्टेशन कंट्रोल रूम, सिक्यॉरिटी चेक पॉइंट एवं एएफ़सी गेट आदि का भ्रमण कराया गया।
रिपोर्ट-कमर आलम