सम्भल, यूपी। सम्भल में शिक्षा विभाग में किस कदर रिश्वतखोरी है इसका खुलासा हो रहा है एरियर निकालने के नाम पर तलाकपीड़िता शिक्षिका से 30000 रुपए वसूले गए हैं अब जिम्मेदार स्वंय को पाक साफ बता शिक्षिका को मानसिक रूप से कमजोर साबित करने पर आमादा हैं।
पूरा मामला सम्भल शहर इलाके का है जहां की एक शिक्षिका को अधिकारियों ने सस्पेंड किया था। सस्पेंशन से बहाली के बाद शिक्षिका अपने बकाया आधे वेतन को नगर शिक्षाधिकारी के कार्यालय पहुंची आरोप के अनुसार बकाया वेतन को एरियर के रूप में वापसी के लिए शिक्षाधिकारी आफिस के बाबू ने 70000 रुपए मांगे। शिक्षिका ने अपनी सस्पेंशन से पैदा आर्थिक तंगी की मजबूरी बताई। मगर रिश्वत में से एबीएसए समेत अधिकारियों के हिस्से बताकर बाबू द्वारा 30000 वसूली का आरोप है। रिश्वत देने के तीन महीने बाद भी जब शिक्षिका को एरियर नहीं मिला तब उसने रिश्वत वसूली का ऑडिओ वायरल किया है। पूरे मामले में जहां दो बाबू एक शिक्षाधिकारी और एक एबीएसए की भूमिका संदेह के दायरे में है वहीं शिक्षिका ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है वहीं पूरे ऑडिओ में शिक्षिका की आवाज के साथ दोनों बाबुओं की आवाज को साफ सुना जा सकता है।
रिपोर्ट- सनी गुप्ता