11 Years Of Modi Government: मोदी सरकार के 11 साल, संकल्प से सिद्धि तक

11 Years of modi Government

11 Years Of Modi Government: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत को गौरवन्वित किया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा “ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उससे हर हिन्दुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है। जिस Precision के साथ, जिस सटीकता के साथ, हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, वह अद्भुत है।

11 Years Of Modi Government


‘ऑपरेशन सिन्दूर’ ने दुनिया भर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है।”
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के निर्देशानुसार, “मोदी सरकार के
11 साल- “संकल्प से सिद्धि तक पर कार्यक्रम निम्नलिखित हैं:-

  • प्रदेश समिति (1+4) का गठन 29 मई तक किया जाना है। जिला समिति (1+3) एवं मंडल
    समिति (1+2) का गठन 3 जून तक किया जाना है।
  • प्रदेश कार्यशालाएँ 2 जून तक पूरी करनी हैं। जिला कार्यशालाएँ 5 जून तक पूरी करनी हैं।
    माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 7 या 8 जून को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी।
  • “मोदी सरकार के 11 वर्ष- संकल्प से सिद्धि तक विषय पर प्रदेश स्तर (9 जून) एवं जिला स्तर
    (10,11 जून) पर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी, साथ ही PPT भी प्रदर्शित की जाएगी।
  • प्रत्येक जिले में Professionals Meet आयोजित की जाएगी, जिसमें 3 वक्ता शासन संबंधित
    विषयों पर अपनी बात रखेंगे (केवल professionals को ही आमंत्रित किया जाना चाहिए)।
  • प्रत्येक मंडल पर ‘विकसित भारत संकल्प सभा आयोजित करनी है तथा विकसित भारत के लिए
    संकल्प लेना है।
  • शहरों में मोहल्ला चौपाल और ग्राम पंचायत केंद्रों में पंचायत चौपाल आयोजित की जानी चाहिए।
  • वहां विकसित भारत का संकल्प भी लिया जाना चाहिए।
  • प्रत्येक विधानसभा में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं हेतु पंजीकरण शिविर लगाए जाने चाहिए। वरिष्ठ
  • नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु
  • घर-घर जाना चाहिए। विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्षदों, जिला परिषद सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों को
  • इस कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
  • डिजिटल प्रतियोगिता – प्रत्येक प्रदेश में लंबे और छोटे वीडियो एवं चित्रात्मक ग्राफिक्स संबंधित
  • प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिए, प्रदेश स्तर पर मूल्यांकन कर पुरस्कार वितरित किए जाने
  • चाहिए।
  • सभी जिला केंद्रों पर एक प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए।
  • पैनल चर्चा, ऑप – एड, (Op Eds) ब्लॉग, नैरेशन वीडियो संबंधित योजना बनाई जानी चाहिए।
  • प्रदर्शनी, साहित्य (पुस्तिका और क्षेत्रवार Flyers) पूर्व में ही तैयार किए जाने चाहिए।
  • 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। 15 जून से 20 जून तक सभी मंडलों में योग प्रशिक्षण
  • शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। 21 जून को प्रत्येक मंडल में कम से कम एक गैर-राजनीतिक
  • योग दिवस समारोह उपयुक्त रूप से आयोजित किया जाना चाहिए।
  • केन्द्रीय स्तर पर कार्यक्रम का समन्वय राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, संयोजक, राष्ट्रीय महामंत्री
  • दुष्यंत कुमार गौतम, सह-संयोजक तथा सदस्य के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, राष्ट्रीय
  • मंत्री लता उसेंडी, राष्ट्रीय मंत्री डॉ० नरेन्द्र सिंह, कामाख्या प्रसाद तासा, गजेन्द्र पटेल,
  • रोहित चहल रहेंगे।
  • विश्व पर्यावरण दिवस एवं कांग्रेस द्वारा लगाये गये आपातकाल के काले अध्याय का 50वां वर्ष
  • 5 जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” है। वृक्षारोपण तथा बीज प्रत्यारोपण का अभियान व्यापक स्तर
  • पर चलाना है, उस हेतु आगामी 2 महीने की प्रभावी योजना बनाना है तथा क्रियान्वयन करना है।
  • यह वर्ष गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल का 50वां
  • वर्ष है। देश की स्मृति में क्रूरता और लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का काला अध्याय आज भी
  • ताजा है।
  • प्रत्येक जिले में सेमिनार का आयोजन हो जिसमें कई वक्ता वक्तव्य रखें तथा ‘लोकतंत्र सेनानी’ के
  • सम्मान का कार्यक्रम प्रत्येक जिले में होना चाहिए।
  • अरुण सिंह के संयोजन में डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सरोज पाण्डेय, अरविन्द मेनन,
  • ओ.पी. धनखड़ एवंलाल सिंह आर्य में एक टीम इन दोनों कार्यक्रमों का समन्वय करेगी।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/gorakhpur-janata-darbar-cm-yogi-adityanath-muhim-for-public/

Reported By Mamta Chaturvedi