बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार विधान परिषद् में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ संजय मयूख का बयान
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सुशासन पर जनता के विश्वास की मुहर है। यह बिहार की जीत है, बिहार की जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है। बिहार की जनता को इस अभूतपूर्व आशीर्वाद के लिए नमन!
‘विकसित बिहार-विकसित भारत’ की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं कुशल नेतृत्व पर बिहार की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है। साथ ही, यह नकारात्मक राजनीति, बिहार को बदनाम करने वाली राजनीति और लोकतंत्र एवं संविधान को नीचा दिखाने की राजनीति करने वाले विपक्ष को जनता द्वारा दिया गया करारा जवाब भी है।
इस जनादेश के माध्यम से बिहार ने जाति आधारित राजनीति को ख़त्म कर दिया। साथ ही, छठ मईया का अपमान करने वालों और वोटचोरी का झूठा नैरेटिव चलाने वालों को भी माकूल जवाब दिया।
यह ऐतिहासिक चुनाव परिणाम स्पष्ट दिखाता है कि बिहार चट्टान की तरह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। बिहार में लगातार पाँच चुनावों में मोदी जी को भारी समर्थन दिया है। 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव और 2020 और 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने अपना आशीर्वाद स्पष्ट रूप से मोदी जी को दिया। यह मोदी जी और बिहार के बीच मज़बूत रिश्ते को दर्शाता है।
