शाहजहांपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी है. करीब 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का या एक्सप्रेसवे 36 हजार 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा लागत से बनाया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा इस एक्सप्रेस वे से उत्तर प्रदेश के विकास का रास्ता निकलेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा मां गंगा सारे मुगलों की सारी उन्नति प्रगति की स्रोत है मां गंगा सारे सुख देते हैं और सारे पीड़ा हर लेते हैं ऐसे में गंगा एक्सप्रेसवे भी उत्तर प्रदेश के प्रगति के नए द्वार खोलेगा आज शाहजहांपुर में ऐतिहासिक अवसर है आज उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेस वे पर काम शुरू हो रहा है करीब 600 किलोमीटर लंबे समय पर लगभग ₹360000000 खर्च किए जाएंगे
पीएम ने कहा यह जो उत्तर प्रदेश में एक दूसरे का जाल बिछ रहा है जो नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं नए रेलवे रूट बन रहे हैं वह यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आए
पहला वरदान लोगों के लिए समय की बचत
दूसरा वरदान लोगों की सहूलियत में बढ़ोतरी सुविधा में इजाफा
तीसरा वरदान यूपी के संसाधनों का सही इस्तेमाल
चौथा मैदान यूपी में सामर्थ्य में वृद्धि
पांचवा वेतन यूपी में चौतरफा समृद्धि
प्रधानमंत्री ने कहा यूपी को चलाने के लिए जिस दमखम की जरूरत है वह आज डबल इंजन के तैयार करके दिखा रही हो दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश की पहचान नेक्स्ट जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर वाले सबसे आधुनिक राज्य में होगी। यूपी में आज माध्यमिक इंस्पेक्टर अक्षर का निर्माण हो रहा है वह दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है पहले जनता के पैसे का क्या क्या इस्तेमाल हुआ है यह आप लोग भली-भांति जानते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले ऐसी योजनाएं कागजों पर इसलिए शुरू होती थी ताकि वह लोग अपनी तिजोरी भर सकें। आजादी पर योजनाओं पर इतने काम हो रहा है ताकि उत्तर प्रदेश के लोगों का पैसा बचे। आज डबल इंजन के सरकार में उत्तर प्रदेश का बढ़ता हुआ सामर्थ हम सभी देख रहे हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हो या फिर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरपोर्ट के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जनसेवा के लिए समर्पित हो चुकी है उत्तर प्रदेश सेक्स बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है सरकार का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के विकास के लिए प्रयासरत है।
पहले यहां रात बिरात कोई इमरजेंसी हो जाती थी,अस्प्ताल की जरूरत पड़ जाती थी तो लखनऊ कानपुर भागना पड़ता था,लेकिन अब तो सड़के भी हैं मेडिकल कॉलेज भी बने हैं,हरदोई और शाहजहांपुर में दोनों जगह योगी जी ने मेडिकल कॉलेज खोले हैं। साथ अन्य जिलों में भी दर्जनों मेडिकल कॉलेज खोले हैं। आप याद करिए पांच साल पहले का हाल…राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर जिले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है। पहले यूपी में रात-बेरात कोई इमरजेंसी हो जाती थी, तो हरदोई, शाहजहांपुर के लोगों को लखनऊ भागना पड़ता था। यहां उतने अस्पताल नहीं थे, सड़के भी नहीं थी। आज यहां मेडिकल कॉलेज भी खुले हैं और सड़कें भी बनी हैं। इन लोगो को काशी में बाबा विश्वनाथ धाम बनने से दिक्कत है,इन्हें अयोध्या में भगवान राममंदिर बनने से दिक्कत है,उन्हें स्वदेशी कोरोना वैक्सीन से दिक्कत है,इन्हें सेना की होने वाली कार्रवाई से दिक्कत है। जब सही सरकार हो तो क्या होता है इसे पिछले 4 सालों में यूपी के लोगो ने महसूस किया है
रिपोर्टर-शिवप्रकाश तिवारी