PM Modi Flies in Tajas: लड़ाकू विमान तेजस में प्रधानमंत्री मोदी ने भरी उड़ान, फिर कहा गर्व है, हम किसी से काम नहीं

PM Modi tejas

PM Modi Flies in Tajas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है। बेंगलुरु में शनिवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी के दौरे पर गए थे।

PM Modi Flies in Tajas

PM Modi Flies in Tajas: प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक तेजस की मैन्युफैक्चरिंग हब का निरीक्षण करने के लिए आए हुए थे पीएम मोदी। सरकार रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर लगातार जोर देती रही है उन्होंने इस बात को अक्सर कहा है कि कैसे उनकी सरकार में भारत में ही रक्षा उपकरणों के निर्माण और निर्यात का बढ़ावा मिले। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं हमारी मेहनत लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से काम नहीं है। भारतीय वायुसेना डीआरडीओ और हाल के साथ ही समस्त भारत वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

आपको बता दे कि कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि भी दिखाई है। और अमेरिकी रक्षा दिग्गज की एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके2 तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन का उत्पादन करने के लिए हाल के साथ एक समझौता किया था । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अप्रैल में कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का रक्षा निर्माण 15920 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है उन्होंने कहा कि आदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है।

आपको बताने तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट विमान है। जो किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। यह दो पायलट वाला फाइटर जेट है। इसे एलईएफटी यानी की लीड इन फाइटर ट्रेनर कहते हैं।

इसे भी पढे़:-Silkyara Tunnel Rescue Update: टनल के अंदर तीन मजदूरों की तबीयत बिक्री पाइप के जरिए थी दवाई परिजनों से बात करो एवं