PM Modi Tirupati Visit: साउथ में भी बीजेपी का हिंदूत्व एजेन्डा, पीएम मोदी का तिरुपति से तेलंगाना साधने का प्लान

PM Narendra Modi

PM Modi Tirupati Visit: तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर यानि कि गुरुवार को मतदान है चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले प्रधानमंत्री ने सियासी माहौल भाजपा में बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।

PM Modi Tirupati Visit

PM Modi Tirupati Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल हुए। इसके बाद दो चुनावी रैलियां को भी संबोधित करेंगे। शाम को हैदराबाद में रोड शो करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तिरुपति बालाजी दरबार से तेलंगाना को साधने की रणनीति है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात विशेष विमान से तिरुपति हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे। सोमवार सुबह तिरुमला मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री ने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए और कुछ समय मंदिर में बिताया भगवान के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैदिक विज्ञानिक विद्वानों का आशीर्वाद और प्रसाद लिया। बालाजी दरबार में हाजिरी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में बीजेपी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए उतर जाएंगे इस तरह हिंदुत्व का एजेंडा चुनावी रणभूमि में सेट करने की कवायत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री बनने के चौथी बार तिरुपति बालाजी दर्शन करने पहुंचे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार सामान लेने के बाद 2015 में उन्होंने तिरुपति मंदिर जाकर दर्शन किए थे। इसके बाद 2017 में दर्शन और पूजा अर्चना की थी 2019 में दूसरी बार सरकार बनने क के बाद बालाजी दरबार पहुंचे थे तेलंगाना चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री ने चौथी बार भगवान वेंकटेश्वर की पूजा आराधना की माना जा रहा है कि तिरुपति से तेलंगाना के सियासी संदेश देने की रणनीति बीजेपी ने बनाई है।

यही नहीं बीजेपी खुलकर हिंदुत्व कार्ड खेलती रही है अयोध्या में राम मंदिर से लेकर मथुरा और काशी बीजेपी के एजेंट का हिस्सा रहा है अयोध्या में मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। प्रधानमंत्री 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।इससे पहले 23 नवंबर को पीएम ने मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर जाकर दर्शन किए। 75 साल में पहली बार मथुरा में दर्शन करने वाला कोई प्रधानमंत्री मथुरा पहुंचा था । इसके अलावा देश के तमाम मंदिरों में जाकर पीएम मोदी दर्शन और पूजा आराधना करते रहे हैं।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: चाणक्य की 10 बातें सफलता के लिए कर लीजिए याद